Breaking News

संभल में सपा के दलित नेता और उनके बेटे की गोली मारकर हत्या

संभल में सपा के दलित नेता और उनके बेटे की गोली मारकर हत्या
देश में जारी लॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश में शूटऑउट जैसे मामले दर्ज हो रहे हैं. हाल ये है कि पश्चिम यूपी के संभल में दिनदहाड़े एक सपा नेता छोटेलाल दिवाकर और उनके बेटे सुनील की गोली मारकर हत्या कर दी गई. संभल के एसपी यमुना प्रसाद के मुताबिक बहजोई के शमशोई गांव में मनरेगा के तहत सड़क बनाई जा रही थी. इसी दौरान छोटे लाल दिवाकर और आरोपी सविंदर में संघर्ष शुरू हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि मुलज़िम सविंदर ने दिवाकर और उनके को गोली मार दी. यमुना प्रसाद के मुताबिक दोनों के बीच में पुरानी रंजिश थी.
दिनदहाड़े हुई इस हत्या के बाद समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार को हत्यारी सरकार कहते हुए हत्या का वीडियो ट्वीट किया और कहा- हत्यारी सरकार! बीजेपी के सत्ता संरक्षित गुंडे कर रहे जनता की आवाज़ उठाने वालों पर प्रहार! संभल के दलित नेता और चंदौसी से पूर्व सपा विधानसभा प्रत्याशी श्री छोटे लाल दिवाकर समेत उनके पुत्र की हत्या दुखद! परिजनों के प्रति संवेदना! हत्यारों को गिरफ्तार कर हो न्याय !
वीडियो देखिए

No comments